एनर्जी, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी और टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में बिकवाली से गुरुवार को बाजार में गिरावट रही। बीएसई 152.88 अंक नीचे गिरकर 41,170.12 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने दिन के 41,399.93 का ऊपरी स्तर और 41,134.31 का निचला स्तर छुआ। इसी तरह निफ्टी 45.05 अंक नीचे गया। निफ्टी 12,080 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी दिन के 12,152 के उच्च स्तर और 12,071.45 के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा।
सेंसेक्स / एनर्जी, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी और टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में बिकवाली से सेंसेक्स गिरा