अपराध / गोवा से शराब खरीदकर ला रही लड़कियों से महाराष्ट्र पुलिस ने धमका कर 15 हजार रुपए छीने

गोवा से पिकनिक मनाकर एक बस से इंदौर लौट रहीं पांच युवतियों को महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस ने रोका। उनके बैग चेक किए। युवतियों ने बताया कि उन्होंने शराब खरीदी है और उसका बिल भी है। फिर भी पुलिस कर्मियों ने हर बॉटल के दो हजार के हिसाब से 50 हजार की मांग की। उनमें 15 हजार में समझौता हुआ। युवतियों का आरोप है कि उनके साथ ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस की मिलीभगत से ऐसी हरकत की है। अब इस मामले में इंदौर पुलिस जांच करेगी।



इंदौर में रहने वाली पांच युवतियां गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वे 22 जनवरी को गोवा पिकनिक से बंस ट्रेवल्स की बस से इंदौर लौट रही थीं। ड्राइवर को बताया था कि उन्होंने शराब खरीदी है और उसे इंदौर ले जा रही है। उनका आरोप है कि शराब की जानकारी ड्राइवर को थी, इसलिए उसने महाराष्ट्र की सीमा के पास चेकिंग पर बस रोक की। वहां पुलिसकर्मियों को इशारा कर दिया। पुलिस वालों ने सिर्फ उन्हीं के बैग चेक किए और 25 बॉटल शराब निकाली।



युवतियों ने उन्हें कहा कि वे गोवा से शराब खरीदकर ला रही हैं और उनका बिल भी है। फिर भी पुलिसकर्मी उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे। फिर ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे समझौता कर लें। युवतियों ने अपने पास से 13 हजार रुपए पुलिस वालों को दिए, लेकिन सौदा 15 हजार में हुआ। तब ड्राइवर ने कहा कि वह दो हजार रुपए उधार दे देगा, आप इंदौर आकर दे देना। पुलिसकर्मी ने शराब भी छीन ली। थोड़ी देर बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस से उतरे और पुलिसकर्मियों से अपना हिस्सा लेकर बस में चढ़ गए। युवतियों ने इसका विरोध किया तो स्टाफ ने अभद्रता की। उनका आरोप है कि पुलिसकर्मियों और स्टाफ ने उनसे लूट जैसी वारदात की है। इसके चलते युवतियों ने डीआईजी से गुहार लगाई है। अब इस मामले को तुकोगंज पुलिस जांचेगी।



Popular posts
सेंधमारी? / भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के बागी तेवर; कमलनाथ से मिले, कहा- जो क्षेत्र का विकास करेगा, उसका साथ दूंगा
टेलीकॉम / भारती इंफ्राटेल और इंडस टावर्स के विलय को सरकार से मंजूरी मिली
फ्लोर टेस्ट पर आर-पार / दूसरी चिट्ठी मिलने पर राज्यपाल से मिले कमलनाथ, मुलाकात के बाद कहा- अल्पमत का दावा करने वाले अविश्वास प्रस्ताव लाएं
डील / फ्रांस का एडीपी ग्रुप 10780 करोड़ रुपए में जीएमआर के एयरपोर्ट बिजनेस की 49% हिस्सेदारी खरीदेगा